The Top Ten News
The Best News Portal of India

बागेश्वर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से जिताने की अपील की

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

बागेश्वर, 01 सितम्बर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज बागेश्वर के नुमाइस खेत ग्राउंड में बैंणी माधव वार्ड और भीलेश्वर वार्ड में आगामी पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा स्वर्गीय चंदन रामदास के प्रति जनता का लगाव साफ नजर आ रहा हैं। उन्होंने कहा वह जन प्रिय और जन नेता थे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा स्वर्गीय चंदन रामदास चार बार विधायक और मंत्री रहते हुए उन्होंने बागेश्वर के विकास के लिए हमेशा खड़े रहे। उन्होंने बागेश्वर की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 05 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से विजय बनाकर स्व. चंदन राम दास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विकास यात्रा इस उपचुनाव की साक्षी बनेगी और भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को बागेश्वर की जनता अधिक मतों से विजयी बनाएगी। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के पक्ष में बागेश्वर की जनता से मतदान की अपील की।

इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गडिया, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश पंत, पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights