The Top Ten News
The Best News Portal of India

बड़ी खबर मुख्यमंत्री के निजी सचिव और अन्य के ऊपर करोड़ो की ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ठगी की शिकायत करने आए शिकायतकर्ता द्वारा उनके पूर्व निजी सचिव पर सनसनीखेज आरोप लगाये जाने पर मुख्यमंत्री ने एसएसपी देहरादून  को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

मामले के अनुसार मुख्यमंत्री धामी के पूर्व निजी सचिव सहित सात लोगों पर शिकायतकर्ता ने  धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आरोप है कि पंजाब के भाजपा नेता और उसके साथियों को सचिवालय में सरकारी टेंडर दिलाने और दवा सप्लाई के काम का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई।

 पंजाब के भाजपा नेता और उसके साथियों को सचिवालय में सरकारी टेंडर दिलाने और दवा सप्लाई के काम का दिलवाने के नाम पर उनसे ठगी की गई।

संजीव कुमार द्वारा 3 करोड़ 42 लाख की रकम देने के बाद दोनों में विधानसभा और सचिवालय में मुलाकात होती रही. मुलाकात के दौरान प्रकाश चंद उपाध्याय के पास कामों से संबंधित फाइलें रहती थीं. आरोप है कि हर मुलाकात में प्रकाश चंद उपाध्याय कहता था कि फाइलों पर कुछ हस्ताक्षर की जरूरत है और आपका काम हो जाएगा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कुछ काम नहीं हुआ. इस पर जब संजीव कुमार ने अपने पैसे वापस मांगे, तो प्रकाश चंद उपाध्याय ने मार्च में देने का वादा किया था. लेकिन मार्च में पैसे नहीं दिए गए।

 संजीव कुमार का आरोप है कि पिछले महीने प्रकाश चंद उपाध्याय ने उन्हें और उनके साथियों को घर बुलाया. घर बुलाकर 30 लाख रुपए का चेक दिया. ये चेक उनके नौकर शाहरुख के नाम था. इस चेक को जब बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गया।

वहीं इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगर कोतवाली में पूर्व निजी सचिव सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. और प्रकाश चंद उपाध्याय सहित सौरभ शर्मा उनकी पत्नी नंदिनी, महेश, रौनक, अमित लंबा और शाहरुख खान के खिलाफ  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights