The Top Ten News
The Best News Portal of India

फर्जी डिग्री मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-मंगलवार को फर्जी डिग्री के आधार पर क्लीनिक चलाने वाले एक और झोलाछाप को एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान राजेंद्र प्रसाद उनियाल निवासी ग्राम मजगांव चंबा टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है.इस मामले में यह 12वीं गिरफ्तारी की है।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा नेहरू कॉलोनी पुलिस ने टिहरी के सत्यों से एक फर्जी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद उनियाल को गिरफ्तार किया है, जो वहां प्रैक्टिस कर रहा था. साथ ही नेहरू कॉलोनी पुलिस ने इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड इमलाख की निशानदेही पर 1200 फर्जी दस्तावेज और डिग्रियां, लेटर पैड, 51 मुहरे बरामद की है. जिसमें यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्रियां भी शामिल हैं।

बता दें कि राजेंद्र प्रसाद ने साल 1991 में बीईएमएस की डिग्री ली थी. उसके बाद साल 2017 में राजेंद्र की इमलाख से अनुराग नौटियाल के माध्यम से मुलाकात हुई थी. जिसने राजेंद्र प्रसाद को बीएएमएस की फर्जी डिग्री दिलवाया और भारतीय चिकित्सा परिषद में उसका पंजीकरण भी करवाया।

इस डिग्री के एवज में इमलाख ने राजेंद्र से 6 लाख रुपए भी लिए थे. मामले में आरोपी इमलाख को तीन दिन के पुलिस रिमांड में लिया गया था. इस दौरान पूछताछ के बाद इमलाख से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज में फर्जी डिग्रियां और दस्तावेज कुल मिलाकर 1200, लेटर पैड और 51 मुहरें इत्यादि बरामद की गईं हैं. दस्तावेजों को चेक करने पर दस्तावेजों में यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्रियां भी बरामद हुई है. से पूछताछ के बाद टीम ने 1200 फर्जी दस्तावेज और डिग्री, लेटर पैड और 51 मुहर बरामद की है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights