The Top Ten News
The Best News Portal of India

प्राकृतिक चिकित्सा पर सात दिवसीय कार्यशाला जारी,सूर्य चिकित्सा पर केंद्रित रहा कार्यशाला का दूसरा दिन

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा-योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के अंतर्गत संचालित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं चिकित्सकीय उपचार विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला जारी है।कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के विषय में बताया गया। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने योग चिकित्सा सिद्धान्तों के विषय में बताया,योग शिक्षक लल्लन कुमार सिंह ने चुम्बक चिकित्स, योग शिक्षक रजनीश जोशी ने प्राण चिकित्सा पर,तथा विद्या नेगी पंचकर्म चिकित्सा के विषय में बताया।

इसके पश्चात कार्यशाला के द्वितीय सत्र में योग व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ गिरीश अधिकारी द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा का परिचय देते हुए पंचतत्व आकाश, वायु , अग्नि, जल, पृथ्वी तत्व का वर्णन करते हुए सूर्य चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया तथा इसके चिकित्सकीय अनुप्रयोगों को समझाया।

तृतीय सत्र में प्रतिभागियों को पंचतत्व चिकित्सा हेतु उपकरणों की जानकारी दी गयी, जिसमें छात्र छात्राओं को रीड स्नान टब, कटि स्नान टब , मसाज टेबल, भाप स्नान केबिन, हस्त स्नान पोर्ट, हस्त पाद स्नान टब, आदि के विषय में बताकर उनके उपयोग की विधि बताई गयी।

इस अवसर पर सी एन वाई एस , डी एन वाई एस के छात्र, आरती कनवाल, दीपा जोशी,नितिन पांडे, सूरज बिष्ट, अजय सिराड़ी, कुनाल बिष्ट, चंदा नेगी, निशा बिष्ट, करिश्मा, सौरभ लटवाल व प्रियांशु बबिता , भावना अधिकारी, कनिष्का भंडारी, अपर्णा पनेरू, कविता खनी, दीपक बिष्ट आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights