The Top Ten News
The Best News Portal of India

प्रदेश को जल्द मिलेंगे 32 नये राजस्व उप निरीक्षक

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा-राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में पिछले एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रहे 32 राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हो गये है।इस प्रशिक्षण काल मे उन्हें कानून व्यवस्था, भू अभिलेखों के रखरखाव आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

आज अल्मोड़ा के ज़िलाधिकारी विनीत तोमर ने प्रशिक्षण पूरा करने पर सभी जिलों के उप राजस्व निरीक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.पाताल देवी में स्थित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ज़िलाधिकारी विनीत तोमर प्रशिक्षुओं से कहा कि सैद्धांतिक प्रशिक्षण की अवधि में उन्होंने जो कुछ सीखा है, वो उसे अपने व्यवहार में लाकर जनहित के कार्य पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ करें

उन्होंने कहा कि राजस्व उप निरीक्षक प्रशासन की पहली कड़ी के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसलिए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए. संस्थान के कार्यकारी निदेशक शिरीष कुमार ने कहा कि साल 2023 में 32 राजस्व उप निरीक्षकों को 9 महीने का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया है।

राजस्व उप निरीक्षक विभिन्न जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून, पौड़ी आदि क्षेत्र के थे. सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्राप्त राजस्व उप निरीक्षक अब अपने-अपने जिलों में जाकर 3 महीने का व्यवहारिक प्रशिक्षण लेंगे. जिसके बाद उनकी तैनाती प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मेरिट के आधार पर होगी.

इस दौरान सभी 32 प्रशिक्षण प्राप्त राजस्व उप निरीक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की सेवा ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया गया. समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जिलों को जाने वाले राजस्व उप निरीक्षकों ने भी प्रशिक्षण के दौरान सीखे कार्यों और अपने अनुभवों को साझा किया।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights