The Top Ten News
The Best News Portal of India

पौधारोपण मानव जीवन के लिये अत्यंत आवश्यक है :वरिष्ठ सिविल जज हर्ष यादव

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं मा० जिला न्यायाधीश / मा० अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस ” के उपलक्ष्य पर देहरादून जिले की नवनिर्मित जिला न्यायालय, देहरादून में पुरानी जेल परिसर, हरिद्वार रोड,के निकट पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण दिवस का शुभारम्भ करते हुए हर्ष यादव, वरिष्ठ सिविल जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा पौधारोपण किया गया एवं उपस्थित सभी माननीय अधिकारीगण एवं पराविधिक कार्यकर्तागण आदि को “पर्यावरण दिवस ” के उपलक्ष्य पर संबोधित करते हुए कहा कि वह जो भी पौधे लगाये उसकी अपने स्तर से भी समुचित देख-रेख भी करें, ताकि पौधें फले-फूलें एवं बड़े होकर पर्यावरण को प्रदूषित होनें से बचायें।

जज हर्ष यादव ने कहा कि पौधारोपण मानव जीवन के लिये अत्यंत आवश्यक है तथा बिना पौधारोपण के हम मानव-जीवन हेतु आवश्यक ऑक्सीजन को प्राप्त नहीं कर सकते है तथा वनों की अनुपस्थिति में भविष्य में सम्पूर्ण मानव प्रजाति ही संकट में पड़ सकती है। पेड़ हमें निःशुल्क ऑक्सीजन देते हैं, इस वजह से हमें सभी नागरिकों को पौधारोपण के लिये प्रेरित करना चाहिये । इस अवसर पर अधिकारीगण द्वारा भी विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार वृक्ष के पौधों का पौधारोपण किया गया।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights