दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आज धारा पुलिस चौकी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के निधन की झूठी और भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में राजस्थान के एक पत्रकार रवि कटारा के नाम पर शिकायत दर्ज करवाई है और कार्यवाही की मांग की है पुलिस को दी तहरीर में लिखा गया है कि राजस्थान के मीडिया संस्थान न्यूज़ फर्स्ट इंडिया में कार्यरत रवि कटारा नाम के पत्रकार ने हरीश रावत के निधन की भ्रामक खबर चलाई। उत्तराखंड कांग्रेस को अंदेशा है कि यह खबर हरीश रावत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कुत्सित मानसिकता के साथ बिना पुष्टि के चलाई गई।
यहां गौरतलब है कि मंगलवार की रात को हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री की कार बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास डिवाइडर से टकरा गई थी और जिसमें उन्हें हल्की फुलकी चोटे आई थी और उपचार के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जिसकी जानकारी स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा अपने शुभचिंतकों को दी गई थी।
Comments are closed.