The Top Ten News
The Best News Portal of India

पहले से शादी शुदा होते हुए फिर से शादी करने पहुँचे दूल्हे की चप्पलों से हुई पिटाई,पुलिस ने किया बीच बचाव, मामला दर्ज

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

गदरपुर उधम सिंह नगर- आज गदरपुर के बुध बाजार में कंबोज धर्मशाला में शादी हो रही थी लेकिन जल्दी ही शादी की खुशियों में उस समय खलल पड़ गया जब खुद को दूल्हे की पत्नी बताने वाली कीर्ति सैनी गदरपुर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची जिसके बाद हुए हंगामे के चलते शादी रुकवा दी गई और लड़के लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को चप्पलों से धुन डाला।
गदरपुर सब इंस्पेक्टर सुनील सुतेड़ी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हे को बचाकर गदरपुर थाना परिसर ले आए इस मौके पर दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला कीर्ति सैनी ने बताया कि उनका मायका मेरठ में और उसकी शादी मुरादाबाद के काठ तहसील के गांव में हुई थी, और इस आदमी द्वारा यह बताया गया की वह फौज एसएसबी में नौकरी करता है।
उसका पूर्व में भी एक बार तलाक हो चुका है और उनकी शादी को 1 वर्ष पूरा नहीं हुआ है और यह आए दिन मारपीट गाली गलौज करता था और दहेज की मांग करता था जिस पर उनका विवाद चल रहा था और आज जैसे ही कीर्ति सैनी को पता चला कि यह व्यक्ति जो आज दूल्हा बनकर गदरपुर क्षेत्र में आया है यहां पर एक और शादी रचा रहा था और इस पर उन्होंने गदरपुर पुलिस को सूचना दी और गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह शादी रुकवा दी है ।
वहीं कीर्ति सैनी के भाई का कहना है कि इस लड़के ने उनकी बहन को भी धोखा दिया था और आज गदरपुर में भी यह धोखे से शादी कर रहा था गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी रुकवा दी है वहीं गदरपुर के लड़की पक्ष के लोग इस मामले की तहरीर लेकर थाने में पहुँच गये।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights