The Top Ten News
The Best News Portal of India

पशु चिकित्सा को आयुर्वेद से जोड़कर नये आयाम देने के लिए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पशु चिकित्सा औरआयुर्वेदिक गोष्ठी का किया जा रहा आयोजन

 

दी टॉपटेन न्यूज़ देहरादून

हरिद्वार- हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय पशु चिकित्सा और आयुर्वेदिक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने भाग लिया तीन दिवसीय संगोष्ठी में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद के महत्व के बारे में प्रकाश डाला जाएगा और देश भर के वैज्ञानिक इस संबंध में अपने शोध एवं विचार प्रकट करेंगे l

केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा इस प्रकार की संगोष्ठी एक शुरुआत है आगे भी इस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार काम करेगी उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से पशु चिकित्सा में आयुर्वेद का इस्तेमाल होता रहा है परंतु उसकी वैज्ञानिक प्रमाणिकता पर जोर नहीं दिया गया केंद्र सरकार ने प्रयास किया है कि पशु चिकित्सा आयुर्वेद को कैसे मान्यता दी जाए इस बारे में सरकार ने पहल भी की है संगोष्ठी से माध्यम से इस सोच को बढ़ावा मिलेगा विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में भी इस सब्जेक्ट को जोड़ने का काम किया जाएगा और विभिन्न विश्वविद्यालयों की तरफ से आने वाले प्रस्तावों को इस संबंध में विचार करके सरकारी सुनिश्चित करेंगी इस तरीके से पशु चिकित्सा विज्ञान को भी आयुर्वेद से जोड़ा जाए l

उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी ने बताया पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें पशु चिकित्सा को आयुर्वेद से जोड़कर इसे सरकारी तौर पर मान्यता देने का काम किया जाएगा तीन दिवसीय संगोष्ठी में देश भर के विद्वान एवं पशु चिकित्सक यहां पर अपने शोध एवं विचार प्रकट करेंगे और तीन दिवसीय संगोष्ठी से निकलने वाले अमृत कुंभ को केंद्र सरकार के सामने प्रस्तुत करके उसे सरकारी पाठ्यक्रम में जोड़ने का काम किया जाएग l

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights