The Top Ten News
The Best News Portal of India

परिवहन मंत्री ने किया देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-अप्रैल माह से प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसकी तैयारियों में शासन प्रसाशन जुटा हुआ है चारधाम यात्रा के मद्देनजर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने आज देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री बस अड्डे की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आये।

इस बारे में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा देहरादून की लाइफलाइन आईएसबीटी है. चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्था को व्यवस्थित किए जाने को लेकर देहरादून आईएसबीटी का उन्होंने निरीक्षण किया है।

यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 5 करोड़ जारी किए गए हैं.निरीक्षण के दौरान मंत्री चंदन रामदास ने देहरादून आईएसबीटी की साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था और स्टाफ की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा पहले निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी में कमियां मिली थी, आज उसमें सुधार दिखाई दिया है. सड़कों की व्यवस्था ठीक करने और शौचालय का काम चल रहा हैं. जिसको लेकर चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights