दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह के खिलाफ पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रशिक्षु क्रिकेटरों से अश्लील बातचीत का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद उनके क्लब में प्रशिक्षण लेने वाली तीन किशोरियों ने अलग-अलग शिकायतें कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इनमें से एक की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने पॉक्सो और अश्लील हरकतें करने (आईपीसी 354ए) की धाराओं में केस दर्ज किया है। बाकी, दो किशोरियों की शिकायत को भी मुकदमे में शामिल किया गया है।
कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद तीन दिन पहले नरेंद्र शाह ने जहर खा लिया था। उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस ऑडियो में बात करने वाला खुद को नरेंद्र शाह बता रहा है। इसके बाद किशोरी से अश्लील बातें कर रहा है। तीन दिनों तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई थी। इस बीच महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन, सोमवार को एकाएक तीन शिकायतें पुलिस को मिलीं। एक किशोरी के परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात की थी। जबकि, कुछ देर बाद ही दूसरी किशोरी ने शिकायत प्रकोष्ठ में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस अभी इन दोनों तहरीर पर जांच ही कर रही थी कि एक और शिकायत मिल गई। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि तीनों किशोरियों की शिकायतें एक जैसी हैं। इनसे फोन पर अश्लील बातें की गई हैं। तंग आकर इन्होंने विरोध किया तो गालीगलौज की गई। मामले में एक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बाकी दोनों को उसमें शामिल कर लिया गया है।
Comments are closed.