The Top Ten News
The Best News Portal of India

देहरादून ज़िले में 72 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में लेखपाल और पटवारी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई संप्पन, 19575 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आज प्रदेश भर में लेखपाल और पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया।
देहरादून जिले में आज लेखपाल एवं पटवारी भर्ती लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवथा में शांति पूर्ण से संपन्न कराई गई। देहरादून ज़िले में बनाए गए सभी 72 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सोनिका द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नामित अधिकारियों द्वारा भर्ती परीक्षा को शांति पूर्वक से संपन्न कराई गई।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी परीक्षा के के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि लेखपाल एवं पटवारी भर्ती परीक्षा आज जनपद के सभी 72 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के मध्य शांति पूर्वक से संपन्न कराई गई है। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा संपन्न कराने हेतु 8 जोनल तथा 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।

जनपद के 72 परीक्षा केंद्रों हेतु कुल 28584 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें 19575 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी परीक्षा में अवगत कराया है कि जनपद में भर्ती परीक्षा कड़ी निगरानी के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान नोडल अधिकारी भर्ती परीक्षा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।
जोनल मैजिस्ट्रेट ने भी अपने-अपने जोन अंतर्गत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights