The Top Ten News
The Best News Portal of India

देहरादून में 19 जून से शुरू होने जा रहा 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रक्षिक्षण

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून- जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले0 कर्नल जी0 एस0 चन्द (अ0 प्रा0) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गढ़वाल मंडल जनपद देहरादून के भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायुसेना एवं पुलिस में भर्ती के लिये 19 जून से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकार देहरादून द्वारा किया जायेगा ।

जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 13 जून से 18 जून तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर राज्य सैनिक विश्राम गृह 15 सी कालिदास मार्ग हाथीबड़कला ,देहरादून में किया जायेगा, शेष जनपदों का चयन सम्बधित सैनिक कल्याण में किया जायेगा। एवं प्रशिक्षण के लिए आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष और शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अकों से) हों (भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10 वीं) पास है वजन-46 कि0 ग्रा0 तथा सीना 77-82 सेमी0 होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक रिकार्डस आफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बाॅड साथ में लाना अनिवार्य है। पूर्ण जानकारी हेतु कार्यालय से (मों0 नं. 7895148803/9410321614/8192814463) पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights