दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : गुरुवार को देहरादून के डी एल रोड सेक्टर की सभी आगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर द्वारा पोषण आहार सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। स्थानीय पार्षद द्वारा महालक्षमी किट का वितरण भी किया गया।
वहीं इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को विभागीय योजनाओ की जानकारी भी प्रदान करी गई। कार्यक्रम में अभिभावक व बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर समा बांध दिया ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद देविका रानी पार्षद वार्ड नं.13 व योगेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सुनीता उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी सहायिका अनिता, तारा देवी सहित सभी आंगनबाड़ी वर्कर पूनम सिंह, सीमा रानी, रीजा, स्वाति, अलका, अनुराना, प्रतिमा शर्मा, निर्मला, ज्योति पाहवा, रेनू, ममता, कमला, प्रिति, कुसुम मौजूद रहीं। इनके अलावा कार्यक्रम में मनोज, जया, छाया, सावित्री, सन्तरेश राया, सरिता, भागेश्वरी, कैलाशवती, शीला, बेलदा, सविता, सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
Comments are closed.