The Top Ten News
The Best News Portal of India

देहरादून में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सफाई चार्ज में हो सकती है बढ़ोतरी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून- राजधानी देहरादून में घरों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सफाई यूजर चार्ज में फरवरी महीने से बढ़ोतरी हो सकती है
आज तक सफाई यूजर चार्ज 50 रुपये प्रति महीना देय होता था अब इसमें 20 रुपए की बढ़ोत्तरी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार दो फरवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखा जायेगा क्योँकि सफाई शुल्क निर्धारण समिति ने यह सिफारिश की है।

बता दें कि बिजली बोर्ड बैठक में यूजर चार्ज 50 रुपए से 100 रुपए करने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन पार्षदों के विरोध के बाद बोर्ड ने यूजर चार्ज में संशोधन के लिए समिति का गठन किया था. साथ ही साथ ही होटल, सोसाइटी स्कूलों, हॉस्पिटल और दुकानों की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई है और सभी का क्षेणी के हिसाब से अलग-अलग यूजर चार्ज तय किया गया है।

इस विषय मे मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रस्ताव 2 फरवरी को होने वाली बैठक में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड की बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और देहरादून को देश में स्वच्छता के मामले में टॉप 50 शहरों में शामिल करने के लिए बैठक में विशेष चर्चा की जाएगी. आगामी बोर्ड बैठक में निगम की ओर से 16 प्रस्ताव रखे गए हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी।

इतना लिया जाएगा यूजर चार्ज

घर- सामान्य घरों से 70 रुपए, बस्तियों से 30 रुपए

स्कूल- बोर्डिंग स्कूल दो हजार रुपये और सामान्य सामान्य 500 रुपए

सोसायटी- 40 फ्लैट दो हजार रुपए, 100 फ्लैट तक पांच हजार रुपय और 100 से ऊपर 10 हजार रुपए

होटल- 20 बेड एक हजार, 40 बेड ढाई हजार रुपये और फाइव स्टार 10 हजार रुपए

दुकान- छोटी दुकान 100 रुपए, बड़ी दुकान 500 रुपए और मेगा स्टोर 1000 रुपए

अस्पताल- 20 बेड तक 800 रुपए, 21-50 बेड तक 1500 रुपये और 50 से अधिक बेड 5000 रुपए

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights