The Top Ten News
The Best News Portal of India

देहरादून में डोईवाला में कार दुर्घटना में 11 लोग हुए घायल

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून: आज सुबह देहरादून में डोईवाला के पास एक कर के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण दुर्घटना हो गई और इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दीपावली के त्यौहार के बाद देहरादून लौट रहे थे

यह दुर्घटना आज सुबह 6 बजे के करीब हुई दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है जब कार डोईवाला के हरिद्वार रोड में जीवनवाला के पास पहुंची तो कार की टक्कर पहले से खड़े ट्रक से हो गई।वहीं इस दुर्घटना में कार का चालक ज्यादा गंभीर हो गया उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना होते ही आसपास लोगों मौके पर इकट्ठा हो गए और सभासद बलविंदर सिंह ने इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी. एसडीआरएफ को भी तत्काल हादसे की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा है कि सभी घायल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं. यह सभी लोग देहरादून के सेलाकुई में एक कंपनी में कार्य करते हैं. दीवाली की छुट्टी पर सभी लोग अपने घर गए थे. दीपावली की छुट्टी मनाने के बाद आज सुबह घर से वापस लौट रहे थे. कार में तीन बच्चों समेत 10 लोग सवार थे. इनमें से सात वयस्क और तीन बच्चे घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया।

कार दुर्घटना में में घायलों के नाम

शिवम पुत्र चंद्र सिंह 13 वर्ष
विद्या देवी 35 वर्ष
प्रेमवती पत्नी भगवानदास 32 वर्ष
कुंवर पुत्र रामपाल 28 वर्ष
रजनी 12 वर्ष
कुंवर सेन 28 वर्ष
जागेश्वर दयाल 30 वर्ष
तीन बच्चों को भी चोट आई है. ड्राइवर गुड्डू की हालत गंभीर बनी हुई है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights