The Top Ten News
The Best News Portal of India

देहरादून में टमाटर की दरों की निगरानी को आज कमेटी ने चलाया अभियान

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून – जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार आज तहसीलदार सदर मो0 शादाब के नेतृत्व में टीम द्वारा तहसील सदर के अंतर्गत विभिन्न जगह छापेमारी की गई।

आज तहसील चौक, मोती बाजार, हनुमान चौक, झंडा बाजार, डाकरा बाजार मंडी का निरीक्षण करते हुए टमाटर की ओवर रेटिंग रोकने हेतु प्रतिष्ठानों पर टमाटर की गुणवत्ता के आधार पर प्रति किलो फुटकर दर की सूची चस्पा की गई। अनुश्रवण टीम गठित करने के फलस्वरूप टमाटर की दरों में कमी पाई गई है। टीमों द्वार छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यहां गौरतलब है कि जिलाधिकार देहरादून सोनिका ने टमाटर की बढ़ती दरों एवं मुनाफाखोरी पर रोक लगाए जाने के लिए
बीते रोज एक अनुश्रवण कमेटी गठित की थी और गठित टीमों को नियमित छापेमारी अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, मंडी निरीक्षक अजय डबराल सहित कार्मिक मौजूद रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights