दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून निवासी कैवल्य जोशी का चयन आरआईएमसी देहरादून में हुआ है इस परीक्षा में कैवल्य ने ऑल इंडिया टॉप कर मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मूल रूप से पौड़ी ज़िले के सुमाड़ी गांव निवासी हिमांशु जोशी देहरादून में बल्लूपुर में रहते है और उनके पुत्र कैवल्य जोशी वर्तमान में देहरादून के सेंट जोसेफ़ स्कूल में कक्षा आठ में अध्ययनरत है।कैवल्य जोशी के पिता हिमांशु जोशी इंटेलिजेंस ब्यूरो में राजपत्रित अधिकारी है और वर्तमान में देहरादून में सेवाए दे रहे है वही उनकी मां पायल जोशी गृहणी है।कैवल्य की मां ने जानकारी देते हुए बताया
की बच्चे की इस सफलता के पीछे पिता और पुत्र की कोविड के दौरान की गई मेहनत है।
कोविड़ काल में जब बच्चे घरों में रहकर ऑनलाइन पढ़ रहे थे तब कैवल्य ने अपनी कक्षा पांच का कोर्स पूरा कर कक्षा छह का फिर सातवी और फिर आठवीं और नौवीं कक्षा के पाठ्यक्रम को अपने पिता के सहयोग से घर में रहकर ही पढ़ा और अब उनकी सफ़लता इस तरह सबके सामने है की उन्होंनेआरआईएमसी प्रवेश परीक्षा में देश में प्रथम स्थान पाया और पांच अगस्त को वह कक्षा आठवीं में प्रवेश लेंगे।
पढ़ाई के अलावा बच्चे को आउटडोर खेलों में भी बेहद रुचि है इसके साथ ही वह सैन्य अधिकारी बन देश सेवा करना चाहते है।वही बच्चे के परीक्षा में सफल होने पर बालकल्याण समिति देहरादून के सदस्यों ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बच्चे के माता पिता हिमांशु जोशी और पायल जोशी को शुभकामनाए दी है।दी टॉप टेन न्यूज़ परिवार भी कैवल्य जोशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
Comments are closed.