The Top Ten News
The Best News Portal of India

देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बालावाला में विधिक जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं और उपस्थित जनों को विधिक जानकारी देकर किया जागरूक

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने आज मंगलवार को इंटरमीडिएट कॉलेज, बालावाला, देहरादून में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया इस शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव ने उपस्थित छात्रों को नशीले पदार्थों, नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव, साइबर अपराधों, सड़क सुरक्षा, यातायात नियम मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों ई-पहल एवं ई-सेवा केन्द्र, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, दत्तक ग्रहण, बाल अधिकार, बालश्रम, बाल विवाह एवं पोक्सो अधिनियम, 2012 के प्रावधानों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों के कैरियर से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। इसके साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं और उपस्थित जनों को टेली लॉ मोबाइल एप / न्यायबंधु App, E-Court ServicesApp के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई और 9 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देकर प्रचार- प्रसार कर पैम्पलेट्स भी बांटे गये तथा उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से मामलें लगवाये जाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस शिविर मे बताया गया कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बंधित कानूनी सहायता हेतु ऑफलाईन सुविधा के अतिरिक्त ऑनलाईन सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है, जिसके सम्बंधित व्यक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की नियमावली के अनुसार खुद पोर्टल में लॉगइन कर प्रार्थनापत्र भेजा जा सकता है। यह सुविधा ऑफलाइन भी मिलेगी एवं पात्र व्यक्ति NALSA Legal ServicesManagement System (LSMS) Online Portal पर जाकर प्रार्थनापत्र भेज कर सकते हैं।

इस शिविर के अंत में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय बिजल्वाण एवं अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के पराविधिक कार्यकर्तागण हरीश कुमार सुनीता सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के त्रिलोचन जोशी भी उपस्थित रहे इसके साथ ही इस कार्यक्रम में लगभग 360 व्यक्ति विधिक जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हुए।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights