The Top Ten News
The Best News Portal of India

देहरादून के बिधौली प्रेम नगर में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 21 जनवरी को बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून  

देहरादून जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के सचिव/वरिष्ठ सिविल जज हर्ष यादव  ने बताया  कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल से प्राप्त प्लाॅन ऑफ़ एक्शन के मुताबिक दिये गये निर्देशो के अनुपालन में देहरादून ज़िले में साई नारायण सेवा धाम, बिधौली, प्रेमनगर,  यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी एण्ड स्टडीज देहरादून के परिसर में 21 जनवरी शनिवार को सुबह 11बजे से बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।  

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस  बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभाग भी शामिल होने जा रहे है और मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून की टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, चिकित्सीय परीक्षण, निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवाईयों का वितरण आदि के भी स्टाॅल लगाये जाने हैं। उक्त शिविर में विभिन्न विधिक विषयों के अतिरिक्त अन्य सरकारी विभागों की योजनाओ के सम्बंध में जानकारी भी दी जाएगी तथा उनसे सम्बंधित प्रमाण-पत्र आदि बनाये जाने हैं।
उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आमजन शामिल होकर एक ही मंच से  अनेक लाभ प्राप्त कर सकते है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights