दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-गुरुवार यानी आज सुबह सुबह देहरादून के दिलाराम बाजार में स्थित राज प्लाजा के तीसरी मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की पांच गाड़िया मौके पर
पहुँच गई और बमुश्किल आग पर काबू पाया आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमों को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा।
दिलाराम बाजार में राज प्लाजा की तीसरी मंजिल पर स्विगी का ट्रेनिंग सेंटर है इस ट्रेनिंग सेंटर ऑफिस में आग लगने से बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा इस अग्निकांड में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी हो गया। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन किया जा रहा है।
मुख्यअग्नि शमन अधिकारी राजेंद्र खाती ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
Comments are closed.