The Top Ten News
The Best News Portal of India

देवभूमि में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, जांच व कार्यवाही के निर्देश

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-देवभूमि उत्तराखंड में जैसे जैसे लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं वो वाकई चिंता का विषय है। ये मामले अब पहाड़ की ओर भी बढ़ने लगे हैं। जिन मामलों में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि देवभूमि हो या भारत का कोई भी हिस्सा लव जिहाद जैसे मामलों का होना बहुत ही शर्मनाक है, धर्म की आड़ में महिलाओं को लवजिहाद का शिकार बनाकर उनके साथ कुकृत्य करने या जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपियों को बिल्कुल बख्शा नही जाएगा। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

आज देवभूमि उत्तराखंड में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में सख्त धर्मांतरण कानून भी है। देवभूमि को दूषित करने वाले ऐसे अपराधियों को बिल्कुल नही छोड़ा जाएगा। राज्य महिला आयोग ऐसे मामलों की कड़ी निन्दा करता है।

इन मामलों में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने आज डीजीपी उत्तराखंड व सभी जिलों के एसएसपी को पत्र भेज कर इन मामलों में जांच करते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं तथा साथ ही आयोग की अध्यक्ष ने उन्हें राज्य में सभी संवेदनशील जगहों में किराएदारों के सत्यापन के साथ साथ संदिग्धों की जांच के लिए भी निर्देशित किया है।

उन्होंने ऐसे प्रकरणों में संलिप्त युवकों के मोबाइल डेटा की छानबीन के साथ ही युवतियों की काउंसलिंग के लिए भी कहा है।

साथ ही उन्होंने पत्र में डीजीपी को भी कहा है कि इस मामले में गंभीरता से जांच कराएं और जांच की रिपोर्ट से वो जल्द से जल्द से आयोग को अवगत कराएं।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights