दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून:दून विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश का अवसर है। विशेषकर ऐसे छात्र जो कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट स्नातक और स्नातकोत्तर (सीयूईटी- यूजी व पीजी ) नहीं दे पाए थे और दून विवि में भी दाखिले को आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। 10 अगस्त (गुरुवार) को ऐसे छात्र-छात्राएं सुबह साढ़े दस बजे दून विवि परिसर में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर आवेदन करें। सामान्य श्रेणी के लिए आठ सौ रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए चार सौ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
दून विवि के कुलसचिव डा. एमएस मंद्रवाल ने बताया ऐसे छात्र जिन्होंने दून विवि में दाखिले को पहले आनलाइन आवेदन किया था किसी कारण से प्रवेश नहीं मिला। शुल्क केवल नए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं के लिए है। यह स्नातक और स्नातकोत्तर के वह पाठ्यक्रम हैं, जिनमें निर्धारित सीटों के सापेक्ष कम आवेदन प्राप्त हुए। इन पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश दिया गया था। अब रिक्त सीटों पर वाक इन प्रवेश दिया जा रहा है।
इन पाठ्यक्रमों में हैं
रिक्त सीटें
• एमए / एमएससी-भूगोल एमए-सोशल वर्क
• एमएससी कंप्यूटर साइंस
एमए-मानव शरीर विज्ञान
एमए-मीडिया कम्युनिकेशन
एमए थियेटर
• एमएससी-पर्यावरण विज्ञान एवं
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन • एमएससी- गणित
• एमए / एमएससी भूगर्भ
• एमए- चाइनीज, जैपेनीज, जर्मन,
फ्रेंच व स्पेनिश
एमए अर्थशास्त्र
एम टेक पर्यावरणीय तकनीकी एम-टेक कंप्यूटर सांइस एंड
इंजीनियरिंग
● बीएससी- भूगर्भ
• बीए बीएससी भूगोल
• बैचलर आफ साइंस इकोनोमिक्स
(आनर्स विद रिसर्च) • बीएससी- रसायन
विज्ञान बीएससी- कंप्यूटर साइंस
• बीएससी- भौतिक विज्ञान
• बीएससी गणित ● बीएससी- बायोलाजिकल साइंस
• बी डिजाइन
Comments are closed.