दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
रुड़की-रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से कई दिनों से गोवश संरक्षण स्कायड को सूचना मिल रही थी कि तेलीवाला गांव में कुछ लोग गोकशी का काम कर रहे हैं लेकिन वह स्वयं को दूध डेरी संचालक बताते है। इस सूचना पर गोवंश संरक्षण स्कायड प्रभारी आशीष कुमार ने टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को तेलीवाला गांव में छापा मारा और तीन लोगो को मौके से पकड़ लिया जबकि कार्रवाई के दौरान एक आरोपित मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मौके से 160 किलो गोमांस और 15 जिंदा गोवंश भी बरामद करने में सफलता पाई।
पुलिस ने आमिर,शराफत, नूर मोहम्मद उर्फ हाथी निवासी तेलीवाला, गंगनहर कोतवाली को पकड़ा है जबकि रिफाकत निवासी तेलीवाला मौके से फरार हो गया. गोवंश संरक्षण स्कायड के प्रभारी आशीष कुमार ने इन सभी के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.