The Top Ten News
The Best News Portal of India

दीपक कुमार को मिली यौगिक साइंस में पीएचडी की उपाधि

कुमाऊँ विश्वविद्यालय से प्रथम शोधार्थी के रूप में यौगिक साइंस विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले पहले शोधार्थी है डॉक्टर दीपक

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-एस0एस0जे0 परिसर, अल्मोड़ा के शोधार्थी दीपक कुमार ने यौगिक साइंस विषय में कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पीएचडी (डाक्टरेट आफ फिलॉसफी) की मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण की।यह शोध कार्य उन्होने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ नवीन भट्ट के निर्देशन में पूर्ण किया है। दीपक योग विज्ञान विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पहले शोधार्थी रहे हैं। दीपक कुमार ने शोध मौखिकी परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर शोध उपाधि प्राप्त की।डॉ दीपक कुमार को यौगिक साइंस विषय में कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पहले शोधार्थी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। वही डॉ दीपक कुमार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के योग विभाग में सहायक प्राध्यापक भी है। डॉ दीपक को पीएचडी उपाधि मिलने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति, (प्रो0 जे0एस0बिष्ट), पूर्व कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (प्रो0 एन0एस0भंडारी), पूर्व कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय (प्रो0एच0एस0 धामी) सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की कुलसचिव (प्रो0 इला बिष्ट), शोध निदेशक (प्रो0 मधुलता नयाल) एस0एस0जे0परिसर अल्मोड़ा के परिसर निदेशक (प्रो0 पी0एस0बिष्ट), अधिष्ठाता छात्र कल्याण (प्रो0 इला साह) कुलानुशासक (डॉ मुकेश सामंत), पूर्व संकायाध्यक्ष, कला संकाय, कुमाऊँ विश्वविद्यालय(प्रो0 आराधना शुक्ला) के साथ-साथ योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं उज्ववल भविष्य हेतु डॉ दीपक कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights