The Top Ten News
The Best News Portal of India

तीन महिलाओं की निर्मम हत्याकांड में राज्य महिला आयोग हुआ सख्त, घटना को बताया शर्मनाक, हत्यारोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिये आदेश

महिला आयोग की अध्यक्ष ने पहाड़ों पर इस तरह के मामलों पर जताई चिंता

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के बुरसम गांव में एक युवक द्वारा अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सूचना मिलते ही स्वतः संज्ञान लेते हुए डीएम पिथौरागढ़ व एसपी पुलिस से जानकारी ली तथा उक्त प्रकारण में तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिए है।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले में दुख जताते हुए कहा है कि यह जघन्य अपराध है और बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने एसपी से जानकारी मिली कि मामला रेवेन्यू क्षेत्र का है परंतु रेगुलर पुलिस उसमे कार्यवाही कर रही है।
रेवेन्यू क्षेत्र के इस अति संवेदनशील मामले पर शीघ्रता से कार्यवाही हो उसके लिए अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने डीएम पिथौरागढ़ से फोन पर बात करते हुए निर्देशित किया है कि मामले को रेगुलर पुलिस देखे और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।

उन्होंने कहा है कि ऐसे शर्मनाक व जघन्य आपराधिक मामले में आरोपी को बिल्कुल भी बक्शा नही जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि आज इस प्रकार के मामले हमारे पहाड़ों में भी बढ़ने लगे है जो कि चिंता का विषय है। हमे आज आवश्यकता है कि महिलाओं को जागरूक करे और साथ ही आयोग ऐसे परिवारों की भी काउंसलिंग करा रहा है ताकि ऐसे मामले ना हो।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights