The Top Ten News
The Best News Portal of India

डॉ. रवि दत्त गोदियाल बन लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून :उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में बतौर सदस्य कार्यरत डॉ. रवि दत्त गोदियाल को आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष का पद दिया गया है ताकि आयोग से होने वाली भर्ती सुचार रहे . फिलहाल डॉ. गोदियाल के पास यह जिम्मेदारी स्थाई अध्यक्ष के नियुक्त होने तक बनी रहेगी । यहां गौरतलब है कि डॉक्टर राकेश कुमार के इस्तीफे के बाद से ही जून 2023 से लोक सेवा आयोग के स्थाई अध्यक्ष का पद खाली रहा है।

इससे पहले जगमोहन सिंह राणा का हाल ही में कार्यकाल पूरा हुआ है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर जगमोहन सिंह राणा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे हैं और उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद अब फिलहाल अध्यक्ष के तौर पर कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.दरअसल, रिटायर्ड आईएएस राकेश कुमार ने 11 जून 2023 को अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में स्थायी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति नहीं हो पाई थी. इस दौरान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पेपर लीक का भी मामला सामने आया था. ऐसे में इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर किसी जिम्मेदार व्यक्ति की तैनाती के लिए सरकार की तरफ से कोशिश की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पद के लिए स्थायी तैनाती देने पर विचार किया जा रहा है. तब तक डॉक्टर रवि दत्त गोदियाल इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को
देखेंगे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights