The Top Ten News
The Best News Portal of India

डॉ नवीन भट्ट बने चंपावत परिसर के नोडल अधिकारी

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

चम्पावत-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर को विकसित करने और वहां हो रहे निर्माण कार्यो में तेजी लाने के उद्देश्य और परिसर की व्यवस्थाओं के सफल संचालन के लिए डॉ नवीन भट्ट को चम्पावत परिसर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

हम आपको बता दे कि मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय चम्पावत को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर घोषित करने की घोषणा करने के बाद उत्तराखंड शासन द्वारा इसे परिसर बनाये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी।शीघ्र विश्वविद्यालय के परिसर के रूप में विकसित करने का जिम्मा नोडल अधिकारी के रूप में योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को दिया गया है।

डॉ नवीन भट्ट ,कुमाऊं विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे।तत्पश्चात सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में भी विभागाध्यक्ष के साथ ही स्वामी विवेकानन्द शोध एवम अध्ययन केंद्र के निदेशक भी रहे है।डॉ नवीन भट्ट को विश्वविद्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने से शीघ्र महाविद्यालय के परिसर के रूप में अस्तित्व में आने की संभावना बढ़ गयी है।डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि चम्पावत परिसर को विश्वविद्यालय के आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।अनेकों रोजगार परक एवम समाजोन्मुखी पाठ्क्रमों की शुरुवात हो सकेगी।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights