The Top Ten News
The Best News Portal of India

डीएम देहरादून की अतिक्रमण पर तबतोड़ कार्यवाही जारी,आज इन जगहों से हटाया गया अतिक्रमण

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून -देहरादून ज़िले में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने के लिये जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है आज लालपुल से कारगी चौक , किशन नगर चौक से पण्डितवाड़ी ,सर्वे चौक से तपोवन, ट्रांस्पोर्टनगर से बल्लुपुर तथा दिलाराम से मसूरी डाईवर्जन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

पांचो टीमों ने आज अपने-अपने जोन में 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 61 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 64700 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 48 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 24000 के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 60 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 166600 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights