दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा-प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ, थाना प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस अल्मोड़ा द्वारा 33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत 11 से 17 जनवरी तक प्रत्येक दिवस सम्बन्धित विभागों से समन्वय करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस अल्मोड़ा व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा “33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत अभियान के दूसरे दिन प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं पम्पलेट्स उपहार में दिये गये व सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क सुरक्षा बैण्ड एवं पम्पलेट वितरित किये गये।
इस दौरान जनमानस व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया और पम्पलेट वितरित किये गये।
Comments are closed.