The Top Ten News
The Best News Portal of India

टिहरी ज़िले में चंबा के पास सड़क पर चलती कार के ऊपर मलबा गिरने से तीन लोग मलबे के नीचे दबे, रेस्क्यू अभियान जारी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

टिहरी-आज जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।

इस सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से हेड कांस्टेबल राकेश रावत के हमराह एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

दरअसल पहाड़ में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण पहाड़ से कई स्थानों पर मलबा गिर रहा है. दुर्घटना के समय आस पास मौजूद लोगो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चलती कार के ऊपर ढेर सारा मलबा गिर गया. इससे कार हादसे का शिकार हो गई.

बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार हैं. ये लोग मलबे में दब गए हैं. जो लोग कार में सवार हैं और मलबे में दबे हैं उनके नाम- पूनम खंडूड़ी पत्नी सुमन खंडूड़ी, पूनम का चार महीने का बेटा और सरस्वती देवी हैं. वही एसडीआरएफ टीम के स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights