The Top Ten News
The Best News Portal of India

जी- 20 सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल को दिए जरूरी निर्देश

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने  25 से 28 जून तक होने वाले जी- 20 सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल को आज जरूरी निर्देश दिए और ब्रीफिंग के दौरान जी- 20 सम्मेलन में विभिन्न देशों से आये महानुभावो के सम्मिलित होने के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई । वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 2 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आस- पास के 200 मीटर के दायरे में आने वाले स्थानो को भली-भांति चेक कर ले।

केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही महानुभावों के पास जाने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान अपना टर्नऑउट ऊच्चकोटी का रखे तथा मोबाइल फोन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करे और न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़े। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो।

ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारी आपस में नजरी लगाव बनाये रखे तथा किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिती उत्पन्न होने पर तत्काल उसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दे। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला , ऋषिकेश तथा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रो में वी0आई0पी0 रुट का भौतिक रुप से निरीक्षण करते हुये इस बात को सुनिश्चित कर ले कि यदि किसी स्थान पर निर्माण कार्य प्रगति पर हो तो उसे समय से पूरा कर लिया जाये तथा वी0आई0पी0 रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामाग्री / मलवा आदि ना पड़ा हो, जिससे वी0आई0पी0 मूवमेंट के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न हो। साथ ही थाना क्षेत्रों में प्रचलित निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के सत्यापन के साथ- साथ वी0आई0पी0 डयूटी में वन विभाग की ओर से नियुक्त किये गये कर्मियों के भी सत्यापन सुनिश्चित किये जाये। इसके अतिरिक्त संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, ढाबों, धर्मशालाओ आदि की चेकिंग कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते।

ब्रीफिंग के दौरान अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी/ कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights