The Top Ten News
The Best News Portal of India

जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून में नर्सिंग ऑफिसर और डाक्टर की तत्परता से बचा मरीज का हाथ

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय देहरादून में नर्सिंग ऑफिसर और डॉक्टर की तत्परता से मरीज का हाथ बच गया।दरअसल बीते कुछ दिन पहले अस्पताल में आशु नाम का एक बच्चा बर्न यूनिट में भर्ती हुआ।बच्चे को इलेक्ट्रिक करंट लगा था।इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को बर्न यूनिट में एडमिट कर दिया गया।सर्जिकल वार्ड में तैनात ड्यूटी कर रहे नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट को जब मरीज की स्थिति सही नही लगी तो नर्सिंग ऑफिसर ने इसकी सूचना तुरंत संबंधित डॉक्टर को दी।जिसके बाद बर्न यूनिट के प्रभारी डॉक्टर कुश एरोन ने अपनी पूरी तत्परता दिखाते हुए मरीज की तुरंत से सर्जरी की।जटिल सर्जरी होने के कारण के मरीज की रात्रि में इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी।सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति अब बेहतर है।और इस सर्जरी के बाद मरीज के तीमारदार डॉक्टर कुश एरोन और नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट का धन्यवाद कह रहे है।

डॉक्टर कुश एरोन हमेशा से ही मरीजों के प्रति अपनी समर्पण भाव के लिए जाने जाते है।आज एक बार फिर उनके मरीजों के प्रति समर्पण भाव के कारण की एक बच्चे का पूरा जीवन संवर गया। बातचीत में वरिष्ठ बर्न एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन डा कुश एरोन ने बताया की मरीज में कंपार्टमेंट सिंड्रोम के लक्षण थे।जिसने टिशू बोन के अंदर प्रेशर बढ़ जाता है।स्थिति यहां तक हो जाती है की मरीज का संबंधित अंग भी पूरी तरह से काटना पड़ता है।डॉक्टर कुश एरोन ने अपने सर्जरी में शामिल स्टाफ की तारीफ की।और मरीज के प्रति अपनी तत्परता दिखाने के लिए नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट की सराहना की।ऑपरेशन में शामिल स्टाफ में वरिष्ठ बर्न एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉक्टर कुश एरोन,नर्सिंग ऑफिसर गीता नेगी, नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट,विपिन नेगी ,और दीपक शामिल रहे।

नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट

वरिष्ठ बर्न एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉक्टर कुश एरोन

 

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights