The Top Ten News
The Best News Portal of India

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नारी निकेतन और राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई में शिविर का आयोजन किया

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर देहरादून ज़िले के राजकीय महिला शरणालय एवं प्रवेशालय / राजकीय महिला कल्याण पुनर्वास केन्द्र निकेतन केदारपुरम, देहरादून में एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में वरिष्ठ सिविल जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने मानसिक रूप से विकलांग संवासिनियों के विधिक अधिकारों, उनके हित की राज्य की योजनाओं, NALSA (Legal Services to the Mentally III and Mentally Disabled Persons) Scheme, 2015 एवं मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जीवन में सकारात्मक रूप से आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में राजकीय महिला मानसिक एवं पुनर्वास केन्द्र की संवासिनियों एवं राजकीय बालिका निकेतन, केदारपुरम की बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम यथा नुक्कड नाटक, रोल प्ले, योगा डान्स आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मनोचिकित्सक डॉक्टर निशा सिंगला ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट द्वारा भी सभी संवासिनियों / बालिकाओं को प्रोत्साहित किया तथा सभी का धन्यवाद किया।

इसके उपरांत सचिव / वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने आज राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून में स्थापित विधिक सहायता केंद्र का निरीक्षण किया तथा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून के सहयोग से विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा मानसिक रूप से अक्षम, पीडित व्यक्तियों के संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों के संबंध में भी उपस्थित आमजन को जानकारी दी तथा शारीरिक ,मानसिक रूप से अक्षम पीडित व्यक्तियों एवं बच्चों के विधिक अधिकारों, सामाजिक रूप से उन्हें किस प्रकार सक्षम बनाया जा सके, इस संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० विनय शर्मा, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक डॉ के० एस० नेगी, डॉक्टर रोहित, सी० एल० भट्ट फार्मासिस्ट रिटायर्ड एवं अन्य द्वारा अपने-अपने विचार रखें तथा मानसिक बीमारियों के कारण, मानसिक बीमारियों के लक्षण, मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों, मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य सही रखने में योग का महत्व आदि विषयों पर भी उपस्थित आमजन को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून में इलाजरत व्यक्तियों द्वारा मानसिक जागरूकता हेतु नाट्य प्रस्तुति पेश की गयीं।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेलाकुई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० विनय शर्मा, कार्यक्रम संचालक डॉक्टर रोहित के अतिरिक्त संस्थान के सभी चिकित्साधिकारी, फारमासिस्ट आदि समस्त स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग दिया गया।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights