The Top Ten News
The Best News Portal of India

ज़िलाधिकारी सोनिका की अभिनव पहल से विद्यार्थियों के सपनों को लग रहे पंख

ज़िलाधिकारी की देहरादून वासियों से अपील अगर उन्हें लाइब्रेरी की आवश्यकता है तो वह टोल फ्री नम्बर 18001802525 करें कॉल

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : देहरादून ज़िले में जिलाधिकारी सोनिका की अभिनव पहल से युवा एवं विद्यार्थी अपने भविष्य को संवार रहे है। जिलाधिकारी की अभिनव पहल से शहर में ही नहीं बल्कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में भी जरतमंदो तक लाइब्रेरी की सुविधा पहुंची है जिसके सहारे युवा अपने पठन-पाठन की दिनचर्या के साथ ही अपने ही क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं।

जिलाधिकारी एवं उनकी टीम को इस अभिनव पहल को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। शहर के बाद ज़िले के दूरस्थ तहसील त्यूनी में लाईब्रेरी बनने से यहां के युवाओं,विद्यार्थीयों को जंहा पठन-पाठन,प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी की सुविधा मिली है, वहीं अभिभावक भी जिलाधिकारी एवं राज्य सरकार की इस पहल से बेहद प्रसन्न है। ज़िले में 04 लाइब्रेरी सुचारू हो चुकी हैं जबकि 2 लाईब्रेरी पूर्ण होने की अवस्था में है। वंही जिलाधिकारी ने उन समस्त युवा एवं विद्यार्थियों को अपने भविष्य सवारने के लिए भरपूर फायदा उठाने को कहा। साथ ही उन्होंने भूमि की उपलब्धता एवं क्षेत्रवासियों की मांग पर और लाईब्रेरी बनाने कही बात कही जिस के लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सुझाव अनुरोध करने को कहा।

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत मॉर्डन दून लाइब्रेरी का निर्माण परेड ग्राउण्ड में लैन्सडाउन चौक के निकट किया गया है। उक्त परियोजना का उद्देश्य अधिकतम पाठकों को शिक्षा हेतु शांतिपूर्ण वातावरण एवं अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है, जिसमें दून लाइब्रेरी पूरी तरह सफल साबित हो रही है।देहरादून शहर के लोगों की तो दून लाइब्रेरी के निर्माण से विभिन्न पुस्तकों से संबंधित आवश्यकता पूरी हो रही है, लेकिन इसके अलावा अन्य स्थानों के भी विद्यार्थि है जो विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकों को पढ़ना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश नहीं पढ़ पाते है। इन्ही को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन देहरादून द्वारा 4 स्थानों पर बच्चों के पढने के लिए लाइब्रेरी को विकसित किया जा चुका है तथा 2 स्थान पर विकसित किया जा रहा है।
1.त्यूनी ( चकराता) 2. विकासनगर ( विकासनगर)3.डोईवाला ( डोईवाला )4.सहसपुर (सहसपुर)5.कालसी ( कालसी) 6. .थानो ( रायपुर ब्लाक)इनमें से 4 लाइब्रेरी त्यूनी (चकराता) प्राथमिक विद्यालय में शुरू हो चुकी है जिसमें 35 विद्यार्थियों के पढ़ने का स्थान है।

विकासनगर ( विकासनगर) भी विद्यार्थियों को सौंपी जा चुकी है जिसमें 25 विद्यार्थी आसानी से पढ़ सकते हैं, सहसपुर (सहसपुर) भी तैयार हो चुकी है जिसका लाभ 30 विद्यार्थियों द्वारा लिया जा रहा है, डोईवाला (डोईवाला) में लाइब्रेरी बनकर तैयार है जिसमें 40-45 विद्यार्थियों के पढ़ने का स्थान है वहीं कालसी (कालसी) एवं थानो (रायपुर ब्लाक)में लाइब्रेरी को अक्टूबर माह के अन्त तक विद्यार्थियों हेतु तैयार कर लिया जाएगा।

इस के अलावा जिलाधिकारी द्वारा और अधिक विद्यार्थियों को लाइब्रेरी का लाभ पहुंचाने के उददेश्य से एक पहल की शुरुआत की जा रही है जिसमें देहरादून वासियों से यह अपील की गई है कि अगर उन्हें लाइब्रेरी की आवश्यकता है तो वह टोल फ्री नम्बर 18001802525 कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट करने के साथ ही दून वन एप्प पर भी आपनी रिकवेस्ट को अंकित कर सकते हैं।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights