दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
राज्यसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव के तौर पर काम कर रहे जगमोहन सुंदरियाल अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ओएसडी (ऑफिसर इन स्पेशल ड्यूटी) होंगे। प्रदेश में मुखिया के बदलने के बाद धीरे धीरे टीम भी बदल रही है और अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नई टीम के साथ काम कर रहे हैं कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले समय में और फेरबदल किये जायेंगे।मुख्यमंत्री ने कुछ समय पूर्व ही दायित्व धारियों की छुटटी कर दी थी अब माना जा रहा है कि जल्द ही नए दायित्व धारी और नए सलाहकार की नियुक्तियां भी की जाएंगी।
Comments are closed.