The Top Ten News
The Best News Portal of India

छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिये कार्यशाला का किया आयोजन

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा-उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ,अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वधान मैं ड्रग व नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित हुई I जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना था कार्यक्रम में प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट अधिष्ठाता प्रशासन सोबन सिंह जीना परिसर मुख्य अतिथि ,प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज विशिष्ट अतिथि ,प्रोफेसर ए के नवीन निदेशक शिक्षा विद्या शाखा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय डॉक्टर ममता असवाल ,डॉ सिद्धार्थ पोखरिया संयोजक एवं डॉ भास्कर चौधरी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया Iकल्याण भवन समिति से परामर्शदाता पूजा भट्ट एवं दीप्ति कुंजवाल के द्वारा नशे के रूप में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न हानिकारक पदार्थों के विषय में एवं ई-सिगरेट के चलन एवं उसके नकारात्मक प्रभाव के विषय में जानकारी दी गई I

मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नशे की लत के बेहद गंभीर परिणाम पूरे परिवार एवं समाज को भुगतने पड़ते हैं छात्र छात्राओं को चाहिए कि वे जागरूक रहें एवं अपने आसपास होने वाली इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल ना होने का प्रण लें प्रोफेसर ए के नवीन द्वारा विधिक विषय पर अपनी राय रखीमुख्यतः एनडीपीसी एक्ट ,डॉक्टर ममता असवाल ने सभी से यह गुजारिश की कि जागरूक रहें एवं सभी को जागरूक करें पोखरियाल ने बताया कि यह कार्यक्रम न NISD, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है , कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक सोमेश कुमार डॉ जी एस रावत, डॉ प्रेरणा, सुनीता, रजनी अधिकारी, विद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी कशिश, हर्षिता, तरुण, आंचल उपस्थित रहे I

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights