The Top Ten News
The Best News Portal of India

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून- छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य है इसी मुहिम को आगे बढा़ते हुए डोईवाला ब्लाक के अर्न्तगत आने वाले विद्यालय होली एंजल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल (रेशम माजरी) ने अपने विद्यालय में प्रथम आमत्रंण अंतर सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दो दिवसीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 एस0 बी0 जोशी जी (एजुकेशनल डायेरेक्टर आफ स्कूल ऐजुकेशन) ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना के साथ-साथ अन्य सास्कृतिक प्रस्तुतियॉ भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई। अन्य अतिथि तेजेन्द्र सिहं (चैम्पियन वर्ल्ड पुलिस एंड फायर) और अमनदीप कौर (बी0 डी0 सी0 मैम्बर शेरगढ) ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस प्रतियोगिता में होली एंजल स्कूल बापूग्राम, होली एंजल स्कूल हरिद्वार, ब्लुमिंग वर्ल्ड स्कूल, देवभूमि पब्लिक स्कूल, एवरगी्रन एकेडमी, नैन्सी इन्टरनेशनल, हैप्पी होम मोन्टेंसरी, ऋषिकेश इंटर नेशनल स्कूल, एन0 जी0 ए0, आर0 पी0 एस0 ऋषिकेश, फुटहिल्स ऐकेडमी, अगापे मिशन ऐकेडमी, एस0 जी0 आर0 आर0 भानियावाला, आदि स्कूलों के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

विद्यालय प्रबन्धक डा0 आकाश कुसुम बछेती जी और विद्यालय प्रधानाचार्य  जॅान डे़विड़ नंदा ने सभी विद्यालय के छात्रों का अपने विद्यालय प्रांगण में स्वागत करके यह संदेश दिया कि सभी विद्यालयों का उद्धेश्य छात्रों का सम्पूर्ण विकास करना और उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights