The Top Ten News
The Best News Portal of India

चीड़ के अवैध तख्ते व बल्ली ले जाता युवक गिरफ्तार, पिकअप सीज

 

दी टॉप टेन न्यूज देहरादून

रानीखेत-वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी वन संपदा की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है जिसे लेकर एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल ने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को वन संपदा की तस्करी पर रोक लगाने व तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम चैकिंग अभियान जारी है।
रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस ने चैकिंग के दौरान चीड़ के अवैध बल्ली व तख्ते के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

चैकिंग के दौरान UK 01CA- 0575 नम्बर की पिकअप को चैक करने पर चीड़ की लकड़ी के 49 बल्ली व 37 तख्ते बरामद किए गए चालक दुगौड़ा निवासी गोविन्द सिंह रौतेला के द्वारा चीड़ की लकड़ियों के कागज (रमन्ना) नहीं दिखा पाने पर अवैध रूप से वन संपदा परिवहन करने पर युवक को गिरफ्तार कर पिकअप को सीज किया गया है। युवक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस चैकिंग टीम में एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन, हेड कांस्टेबल पारस पाल, कांस्टेबल अशोक गिरी शामिल थे।

रिपोर्ट-गोपाल सिंह बिष्ट

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights