दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
चमोली । आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट करंट फैलने से यह हादसा हुआ है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट आने से 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गये
हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव व राहत के लिये प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को पीपलकोटी अस्पताल पहुंचाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 15 लोगों के घायल एवं हताहत होने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही है। सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
हादसे में मरने वालों के नाम
उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी पीपलकोटी
होमगार्ड मुकंदे राम, पुत्र श्यामदास, निवासी हरमानी चमोली, उम्र 55
होमगार्ड गोपाल, पुत्र माधव सिंह, निवासी ग्राम रूपा चमोली, उम्र 57वर्ष
सोबत लाल, निवासी ग्राम पाडुली
सुमित, पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल, निवासी ग्राम
रांगतोली, चमोली, उम्र 25 वर्ष
सुरेंद्र, पुत्र विजय लाल, निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
देवी लाल, पुत्र असील दास, निवासी हरमानी, उम्र 45 वर्ष
योगेंद्र सिंह, पुत्र महिपाल सिंह, निवासी हरमानी
सुरेंद्र सिंह रावत, पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह, निवासी हरमानी उम्र 38 वर्ष
मनोज कुमार, निवासी हरमानी, उम्र 38 वर्ष
सुखदेव, पुत्र एलम दास, ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
प्रमोद कुमार, पुत्र सुदामा लाल, निवासी हरमानी
दीपू कुमार, पुत्र महेंद्र लाल, निवासी हरमानी, उम्र- 33
महिपाल, पुत्र दुर्लप सिंह, निवासी ग्राम रंगतोली, उम्र 60 वर्ष
विपिन, पुत्र सोबत, निवासी पाटोली गोपेश्वर, उम्र 26 वर्ष
Comments are closed.