The Top Ten News
The Best News Portal of India

गुमशुदा राजेन्द्र की 5 महीनों से कोई खबर नही,पुलिस की कार्यवाही पर परिजनों ने उठाये सवाल

 

दी टॉप टेन न्यूज देहरादून

देहरादून –गुमशुदा राजेन्द्र पुत्र देवू की गुमशुदगी की रिपोर्ट सतपुली मे दर्ज हुए 5 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। परिजनों का कहना है कि राजेन्द्र ने अंतिम बार जब घर को काल कि थी तो उसमें खुद कि जान का खतरा बताया था। परिजनों का कहना है कि राजेन्द्र के बारे में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जिस दिन राजेंद्र ने परिवार से अंतिम बार बात कि थी उसी दिन की शाम से राजेन्द्र राष्ट्रीय राजमार्ग 119(534) स्थित मजदूर डेरे से लापता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 (534) कालसी ब्याश भूड से 200 किलोमीटर तक है जहां पर परिजनों घर गुमशुदा राजेंद्र सिंह का पता लगाने के लिए आना‌ जाना मुश्किल है क्योंकि गुमशुदा राजेंद्र सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शायद इसी वजह से भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है।

घटना 11 दिसम्बर 2022 कि रात कि है लेकिन आज दिनाक 12 मई 2023 हो गई है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही। परिजनों का कहना है कि मुंशी रणबीर सिंह पर कार्रवाई कि जाए उससे पुछताछ की जाए क्योंकि राजेन्द्र 5 से 6 दिनों के कि उनको लिए उसी के पास काम के लिए गया था व मुंशी रणवीर सिंह भी वही पर था जब गुमशुदा राजेन्द्र सिंह की आखिरी वक्त उनके बड़े भाई खजान सिंह व बेटी शैलजा सिंह से फोन पर बात हुई थी।परिवार बहुत गरीब है शायद इसलिए प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बेटी शैलजा सिंह अपने पापा कि गुमशुदगी से पहुंच चिंतित व परेशान हैं। परिवार सरकार से न्याय कि मांग कर रहे है। परिजनों द्वारा सरकार व पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है कि पुलिस प्रशासन व सरकार और मीडिया-पत्रकार भी गुमशुदा राजेन्द्र का पता लगाने में मदद करे। अगर किसी ने राजेन्द्र को मार भी दिया है तो उसकी बॉडी को ढूंढने में मदद करें और परिजनों को सौंप दें। परिजनों व रिश्तेदार सभी बहुत परेशान है व रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों को इन्साफ दिलाने में प्रशासन कार्यवाही करे और ठेकेदार रणबीर सिंह से भी पुछताछ की जाए और दोशियों को गिरफ्तार किया जाए। अगर किसी अन्य लोगों को भी गुमशुदा राजेंद्र के बारे में कुछ भी पता लगे तो खजान सिंह गुमशुदा का भाई +91 93687 50814 सौरभ चौहान +91 7018194752 पर या सतपुली थाना +91 97592 95705 पर संपर्क करें।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights