The Top Ten News
The Best News Portal of India

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही धोरण खास क्षेत्र में पानी का संकट गहराया

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-गर्मी का मौसम शुरू होते ही वार्ड नंबर 5 धोरण खास के क्षेत्र अमन विहार, चीडों वाली,मंदाकिनी विहार तथा कंडोली गांव में पानी की समस्या शुरू हो गई है अपनी इस समस्या को लेकर आज क्षेत्र वासियों का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में एक ज्ञापन देने के लिए गढ़वाल जल संस्थान के कार्यालय में पहुंचा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता (उत्तर) के कार्यालय में मौजूद ना होने के कारण जल संस्थान के सहायक अभियंता आनंद मोहन कंसल से मिलकर उन्हें क्षेत्र की पेयजल समस्या से अवगत कराया तथा शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करने को कहा ।
साथ ही अगर समय रहते ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने चिडों वाली में मौजूद सरकारी भूमि पर निकट भविष्य में पेयजल समस्या से निपटने के लिए ट्यूबवेल लगवाने की मांग की। सहायक अभियंता आनंद मोहन कंसल ने क्षेत्रीय निवासियों को शीघ्र ही उक्त क्षेत्रों की पेयजल समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय छेत्री, शूरवीर पवार, रेनू पवार, अजय कैंतुरा, संजीव गोसाई, विजय चौक्वान, आशीष लखेरा, रिंकू धवन आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights