The Top Ten News
The Best News Portal of India

क्षेत्रीय समाचार एकांश, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन देहरादून में बतौर समाचार प्रमुख संजीव सुन्द्रियाल ने संभाला पदभार

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी संजीव सुन्द्रियाल ने क्षेत्रीय समाचार एकांश, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन देहरादून में बतौर समाचार प्रमुख पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे आकाशवाणी, शिमला में बतौर राज्य संवादादाता व संपादक के तौर पर कार्यरत थे।

समाचार प्रमुख संजीव सुन्द्रियाल ने दी टॉप टेन न्यूज़ से जानकारी सांझा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड समाचारों की विश्वसनीयता और केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रमुखता से आमजनमानस तक पहुंचाने का काम करेंगे।

हम आपको बता दे कि लगभग पिछले एक साल से आकाशवाणी और दूरदर्शन समाचार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से नियमित तौर पर किसी अधिकारी की तैनाती नही की गई थी। संयुक्त निदेशक राघवेश पांडे के अक्टूबर 2022 में सेवानिवृत्ति के बाद अब नियमित अधिकारी की तैनाती होने से क्षेत्रीय समाचारों की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में संजीव सुन्द्रियाल ने आकाशवाणी केंद्र, देहरादून से कुमाऊनी और गढवाली समाचार बुलिटेन का प्रसारण और दोपहर में 10 मिनट के अतिरिक्त बुलेटिन का प्रसारण शुरू करवाया था। उन्होंने क्षेत्रीय समाचारों का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र, देहरादून से शुरू करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संजीव सुन्द्रियाल वर्ष 2012 से 2017 तक आकाशवाणी, देहरादून में पहले भी समाचार प्रमुख के तौर पर अपनी सेवांए दे चुके हैं।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights