The Top Ten News
The Best News Portal of India

क्रिकेट वर्ल्ड कप हार के बाद टूटा प्रशंसकों का दिल, खिलाड़ियों के चेहरे पर भी साफ दिखाई दिया दर्द,इन्होंने बढ़ाया हौसला

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद भी आज भारत वर्ल्ड कप जीतने से चूक गया। भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतने के बाद आज जब फाइनल खेल रही थी तब करोड़ों भारतीयों को उम्मीद थी कि इस बार वर्ल्ड कप हमारा होगा। मगर खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार के साथ वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया।

वहीं इस हार का दर्द क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के चेहरे पर भी साफ देखा गया.इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े. सिराज को तो मैदान पर बाकी साथी खिलाड़ियों ने संभाला लिया. जबकि रोहित आंसू भरी आंखों लिए मैदान से बाहर आए।जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. तब विराट कोहली की आंखों से आंसू छलकते दिखाई पड़े।

वही मैच की समाप्ति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय टीम के लिए लिखा है ‘क्रिकेट विश्व कप-2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से आप सभी ने करोड़ों खेल प्रेमियों का दिल जीता है. हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, भारतीय क्रिकेट टीम पर हमें गर्व है’

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने लिखा ‘विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था, आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘हमारी टीम ने पूरे विश्व कप में असाधारण रूप से अच्छा खेला और यादगार प्रदर्शन किया। सच्ची खेल भावना में सफलता और असफलता दोनों से मजबूत होकर उभरना शामिल है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि आप और भी मजबूत होकर उभरेंगे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights