The Top Ten News
The Best News Portal of India

कैबिनेट बैठक हुई संपन्न,एक नजर लिये गये महत्वपूर्ण फैसलों पर

 

दी टॉपटेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया.इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव एस एस संधू ने लिये गये फैसलो की जानकारी दी।

आज की कैबिनेट बैठक में लिये गये फैसलों के अनुसार

गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि माफ़ की जायेगी

ऋषिकेश से मंदिर तक नीलकंठ महादेव में रोप वे बनेगा कैबिनेट ने मंजूरी दी

वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री ऑर्गेनाइज किया 4 सहायक लेखाकार होंगे नियुक्त

लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत हुए

ग्राम सिरोली कला क़ो किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया

6 इंजिनियरिंग कॉलेजों को अब उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैमपस के रूप में माना जाएगा

बैंकों में अब e stampnig की अब व्यवस्था होगी

आबकारी विभाग में वेट कम हुआ था उसकी अधिसूचना जारी

हॉर्टिकल्चर और पोलीहॉउस क़ो लेकर बड़ा फैसला कैबिनेट बैठक में 17 हजार 646 पॉलीहॉउस स्वीकृत किए गए 300 करोड़ से ज्यादा का होगा 80 प्रतिशत किसान तो 20 प्रतिशत सरकार देगी फूल और फल के लिए होंगे ये पॉली हॉउस

नियोजन विभाग ने uttrakhand इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड क़ो मंजूरी PPP के प्रोजेक्ट क़ो लेकर बड़ा फैसला लेगा ये बोर्ड इसका अध्यादेश आएगा

GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी

पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति के कोरम क़ो लेकर हुआ फैसला
अब 50 प्रतिशत से कम किया गया

प्राथमिक शिक्षा विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला अब प्रदेश के स्कूलों में 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights