The Top Ten News
The Best News Portal of India

कैबिनेट बैठक में जोशीमठ आपदा को लेकर लिये गये कई फैसले

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है जिसे लेकर मुख्यसचिव ने ब्रीफिंग करी कैबिनेट में लिए गए फ़ैसलों के अनुसार

पेपरलीक मामले में सख्त कानून लाएगी सरकार, आज हुई चर्चा नकल कराने वालों पर उम्रकैद तक की सजा और सारी संपत्ति जप्त की जाएगी देश का सबसे सख्त कानून बनाया जाएगा

रद्द की गई पटवारी परीक्षा में पुराना एडमिट कार्ड होगा मान्य

रोडवेज की बस में परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मिलेगी मुफ्त सुविधा।

राहत शिविरों को लेकर मानक तय

वास्तविक रेंट या 950 रुपए प्रतिदिन अधिकतम तय और खाने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन450 रुपये तय

भारत सरकार से एक सप्ताह के भीतर संभावित मांग भेजी जाएगी

विस्थापित परिवारों को जिंदगी बसर के लिए एसडीआरएफ की गाइडलाइन के अनुसार परिवार के दो व्यक्ति को मनरेगा के नियमानुसार दी जाएगी मजदूरी

पशुओं के लिए 15000 रुपये विस्थापन और 80 रुपए प्रतिदिन चार चारे के लिए तय

बिजली पानी के बिल नवंबर माह से अगले 6 माह के लिए माफ़

बैंक लोन को लेकर भी सरकार करेगी जांच, सहकारी बैंक से अगर पैसा लोन पर लिया है तो 1 साल तक किस्त नहीं देनी होगी बाकी बैंकों को लेकर केंद्र से मांग की जाएगी

आपदा प्रबंधन विभाग पहाड़ी शहरों की केयरिंग कैपेसिटी की करेगी जांच।

जोशीमठ आपदा को लेकर सचिव आपदा रंजित सिन्हा ने दी जानकारी

पुनर्वास को लेकर कोटि फार्म, पीपलकोटी, गौचर, ढाक और एक अन्य स्थान चिन्हित

किराया राशि को 4000 से बढ़ाकर 5000 किया गया

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights