The Top Ten News
The Best News Portal of India

केंद्र सरकार के 2023- 24 का आम बजट पेश होने पर अर्थशास्त्री और सीनियर प्रवक्ता डी पी थपलियाल का विश्लेषण

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जहां वर्ष 2023- 24 का आम बजट पेश किया है। आज जारी इस बजट में क्या खास है और किन किन क्षेत्रो में बजट पर विशेष ध्यान नही दिया गया है इस विषय पर केंद्रीय विद्यालय ओ एल एफ देहरादून में अर्थशास्त्र के वरिष्ठ प्रवक्ता और अर्थव्यवस्था के बेहद जानकर अर्थशास्त्री डी पी थपलियाल द्वारा इस बजट पर अपना विश्लेषण पेश किया गया है।

सरकार का बजट 2023: डी पी थपलियाल

भारत सरकार के इस बजट 2023 में कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है ।

1- एक वर्ष के लिए मुफ्त अनाज की स्कीम बढ़ाया जाना बजट में खाद्य और पोषण सुरक्षा को सुनिश्चित रखते हुए अगले एक वर्ष तक सभी प्राथमिकता वाले परिवारों को मुफ्त अनाज की आपूर्ति का निर्णय अत्यन्त सराहनीय है।

2- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 66% बजट को बढ़ाया जाना

3- सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए कर में छूट एवं अन्य राहत।

4- आय कर में छूट , निम्न तथा मध्यम वर्ग के करदाताओं को भारी राहत।

5- आधारभूत संरचना के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम।

6- विभिन्न क्षेत्रों मे छूट एवं राहत के बाद भी राजकोषीय अनुशासन, राजकोषीय घाटा लगभग 6% ही रखा गया।

जिन क्षेत्रों मे बजट मे कम ध्यान रखा गया

1-रोजगार के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई केवल यह माना गया कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से ही रोजगार में वृद्धि हो सकती है

2- किसान सम्मान निधि में भी बढ़ोतरी नहीं की गई।

3-महंगाई रोकने के लिए भी कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया।

बजट पर विश्लेषण

कुल मिलाकर बजट को 80 % अंक दिये जा सकते है। मोदी सरकार के आज तक के बजट मे यह बजट सर्वश्रेष्ठ माना जा सकता है।

केंद्रीय विद्यालय ओ एल एफ देहरादून में अर्थशास्त्र के वरिष्ठ प्रवक्ता डी पी थपलियाल

 

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights