The Top Ten News
The Best News Portal of India

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बीज वितरण में हो रही देरी का लिया  संज्ञान राष्ट्रीय बीज निगम को किसानों को शीघ्र बीज उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून- प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अदरक, हल्दी, मसाला फलपौध के बीज वितरण में देरी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राष्ट्रीय बीज निगम (एन.एस.सी) के द्वारा काश्तकारों को बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि कृषि विभाग के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (एन.एस.सी) द्वारा बीज की आपूर्ति के संबंध में जी.ओ. जारी किया जा चुका है और शीघ्र ही उद्यान विभाग के लिए भी सरकारी आदेश जारी कर दिया जाएगा।

मंत्री ने बीज वितरण में देरी की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए काश्तकारों को नुकसान न हो इसके लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव कृषि को काश्तकारों को तुरंत बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए भी कहा कि किसानों को कृषि से सम्बंधित बीज, उपकरण इत्यादि में आ रही परेशानी का शीघ्र अति शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही। मंत्री ने कहा बीज फल पौध किसान की आत्मा होती है, किसानों के हितों के लिए लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नही की जायेगी।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights