दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
चमोली- 8 मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। जोशीमठ नृसिंह बदरी मंदिर में वैदिक पूजा अनुष्ठान के बाद अराध्य गद्दी, गाडू घड़ा बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल के सानिध्य में बदरीनाथ धाम पहुंच गई है। वहीं, बदरीनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है और कपाट खुलने का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। आज बद्रीनाथ यात्रा के लिए 11000 तीर्थयात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
शनिवार को कुबेर उद्धव और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी ग्राम पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ धाम पहुंची कपाट खुलने के शुभ अवसर पर भगवान बद्रीनाथ धाम की भव्य सजावट की गई है माना जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रा की तीव्रता बढ़ जाएगी। इससे पहले यमुनोत्री गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा चुके हैं 6 मई को 13600 तीर्थयात्रियों ने गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किए जबकि पहले ही दिन 23 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ भगवान के दर्शन किए अब तक चार धाम यात्रा के लिए करीब आठ लाख से अधिक तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
Comments are closed.