दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : उत्तराखंड में धामी सरकार ने करवा चौथ त्यौहार पर महिला कर्मचारियों के लिए अवकाश की घोषणा की है और इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार कल यानी बुधवार को महिला कर्मियो के राज्य के अधीन शासकीय अशासकीय कार्यालयों शैक्षणिक संस्थाओं और शासकीय प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को करवा चौथ पर्व की शुभकामनाएं दी है. वहींउत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली समेत अन्य ने करवा चौथ पर अवकाश घोषित करने पर सीएम धामी का आभार जताया है।
यहां गौरतलब है कि उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा और महासचिव राकेश जोशी ने मुख्यमंत्री से करवाचौथ को महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाते हुए सार्वजनिक अवकाश की मांग करी थी।
उन्होंने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि एक नवंबर को करवाचौथ का त्योहार है। भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं के आधार पर इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं। इसमें पुरुष वर्ग भी सहयोग देने के लिए व्रत रखता है। उन्होंने कहा इस दिन महिला सम्मान दिवस मानते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
Comments are closed.